Cash Romeo App Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप सभी को पता है कि आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हो वो भी सिर्फ एक एप्लीकेशन से, जी हा यह बिलकुल सच है क्योंकि आज में आपको Cash Romeo App क्या है? Cash Romeo App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। 

Cash Romeo App Se Paise Kaise Kamaye - कमाए अच्छे पैसे
इसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा जिससे कि आप बढ़िया कमाई कर सको। तो चलिए बिना देरी के मैं आपको बता हूं कि Cash Romeo App से कमाई कैसे करे।

Cash Romeo App Se Paise Kaise Kamaye

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कई तरीकों से कमाई कर सकते हो लेकिन उससे पहले आपको यह तो पता होना चाहिए। कि जिस ऐप का आप इस्तेमाल कर रहे है वो है क्या उसके बाद एक-एक करके में आपको इसके कमाने के तरीकों के बारे में भी बता दूंगा।

Cash Romeo App क्या है?

यह एक Earning Application है। जिसका उपयोग करके लोग रोजाना की कमाई कर लेते है इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है कमाई करने के, और बढ़िया बात तो यह है कि, यह ऐप आपको Play Store पर मिल जाएगा।

Cash Romeo App Real or Fake

तो दोस्तो अगर आपको यह जानना है कि यह ऐप असली में पैसे देता है कि नहीं,

तो इसका जवाब है कि यह ऐप आपको रियल मनी देता है जिसे की आप अपने किसी बैंक या UPI में ले सकते हो। और इसका मेरे पास प्रूफ भी है जो कि में आपको आगे बता दूंगा इस लिए यह जरूरी है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Cash Romeo App Download कैसे करें।

Cash Romeo App एक पैसा कमाने वाला ऐप है। जिसे की आप आसानी से अपने मोबाइल में Download कर सकते हो इसके लिए आपको मेरे बताए गए स्टेप को फोलो करना होगा।

  • पहले अपने मोबाइल में Play Store को खोले।
  • Play Store के सर्च बॉक्स में Cash Romeo App को सर्च करे।
  • आपको ऊपर ही ऐप दिख जाएगा जिसे की आप इंस्टॉल कर सकते हो।

लेकिन आपको तुरंत एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तो मैंने आपको नीचे एक लिंक दिया है जिस पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट Play Store पर पहुंच जाओगे।

Cash Romeo App Download

Cash Romeo App में Register कैसे करें।

जब आप ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल कर लो उसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आएगी जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है उसके बाद आप किसी भी अपनी एक जीमेल को डालकर इसमें Register कर सकते है।

Cash Romeo App Register

इन तरीकों से Cash Romeo App में Coin कमाए

इस ऐप में आपको केवल Coin को collect करना होगा जिसे की आप बादमें पैसों में बदल सकते हो आप चिंता न करे में आपको आगे चलकर सभी जानकारी दे दूंगा।

लेकिन अभी हम यह जानते है कि आप किन किन तरीकों से एक एप्लीकेशन में Coin कमा सकते हो।

Daily Streak Complete करके

Daily Streak Complete

ऐप में आपको ऊपर की तरफ Streak का ऑप्शन मिल जाएगा। जहां पर आपको रोजाना कुछ न कुछ कॉइन मिलते है जिसे की आप आसानी से collect कर सकते हो।

आर्टिकल पढ़कर

Read And Earn

जैसा कि आप ऊपर की इमेज में देख सकते हो आपको यह Read and Earn के नाम से एक ऑप्शन दिख जाता है। जहां पर आप हजार कॉइन तक कमा सकते हो अब आप यह सोच रहे होगे। कि कॉइन की क्या वैल्यू है तो सब्र करो आपको आगे पता चल जाएगा।

Task को करके

Task Karke Paise Kamao

इस तरीके से आप अनलिमिटेड कॉइन कमा सकते हो ढेर सारी कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको टास्क वाले सेक्शन पर आ जाना है और किसी पर भी क्लिक करके आपके सामने ढेर सारे टास्क आ जायेगे, जिसे की आप आसानी से पूरा का सकते हो।

App को रेफर करके

इस ऐप में आपको Refferal का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें कि यदि आप ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हो तो आपको 50% lifetime कमीशन मिलेगा उसी के साथ जब आपका दोस्त आपके लिंक से ऐप को इंस्टाल करेंगे तो उसे भी कुछ कॉइन मिल जायेंगे।

Survey करके

Survey Karke Paise Kamao

सर्वे भरकर भी आप ढेर सारे कॉइन कमा सकते हो इसके लिए आपको एक अलग से सर्वे का सेक्शन दिख जाएगा। जहां पर किसी पर भी क्लिक करके आपको सभी सर्वे दिख जाएंगे जिसे आप पूरा कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Playtime Game खेलकर

Playtime Games Khelkar Paise Kamao

इस ऑप्शन में आपको केवल ऐप को ओपन करके छोड़ देना है उसके बदले में भी आपको कौन मिलते रहेंगे। इसके लिए आपको ऐप में नीचे दिए गए Play Games वाले ऑप्शन पर क्लिक करना जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिख रहा है 

Image 
उसके बाद आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करके छोड़ देना है इसके बाद आपको हर मिनट में कॉइन मिलते रहेंगे।

Cash Romeo App Se Paise Kaise निकाले।

ऐप से पैसे निकालने के लिए आपके पास 800 या इससे ज्यादा कॉइन होने चाहिए उसके बाद आप नीचे के स्टेप को फोलो करे इससे आप अपने पैसों को अपने बैंक में ले सकते हो।

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको होम पेज पर ही ऊपर की तरफ My Wallet का आइकन दिख जाएगा उसपर क्लिक करे।

स्टेप 2 : उसके बाद आपको Redeem Coin वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन याद रहे कि आपके पास 800 कॉइन तो होने ही चाहिए।

स्टेप 3 : आप अपने पैसों को तीन तरीकों से निकाल सकते हो पहला की आप इसे google play redeem code ले सकते हो दूसरा की आप इसे PayPal में ले सकते हो और तीसरा की आप इसे अपने बैंक या UPI में ले सकते हो।

स्टेप 4 : जिस भी तरीके को आपने चुना हो उसके सामने आपको क्लिक कर देना है और आपको payment details भर देनी है उसके बाद आपको Withdraw कर लेना है।

इस तरह आप अपने कॉइन को पैसों में बदल कर उसे अपने बैंक या UPI में ले सकते हो।

Cash Romeo App Minimum Withdrawal

चलिए अब में आपको बता देता हूं कि आप कम से कम कितने कॉइन का withdraw ले सकते हो तो इसके लिए आपको नीचे एक इमेज मिल जाएगी जिसे देख कर आप आसानी से समझ सकते हो।

 

Cash Romeo App Minimum Withdrawal

Cash Romeo App Payment Proof

Cash Romeo App Payment Proof

जैसा कि मैने आपको पहले भी बता दिया है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से रियल है आप इससे असली के पैसे कमा सकते हो इसके लिए मैने आपको इसका पेमेंट प्रूफ दिया है जिसे देख कर आप भी इसमें पैसे कमा सकते हो।

Leave a Comment