Nexify App से कमाओ फ्री में पैसे। रोजाना कमाओ।

ऐसी कई सारी Earning App आज मौजूद है। जो की आपको अच्छा पैसा कमा कर देती है, लेकिन हम यह समझ नही पाते है, की कौनसी रियल अर्निंग एप है। ऐसे में यदि आप Paise Kamane Wala App ढूंढ रहे हो। जहा से आप ज्यादा पैसा कमा सको।

तो आज का यह पोस्ट आप के लिए है, क्योंकि इसमें में आपको Nexify App के बारे में बताऊंगा और यह भी बताऊंगा की Nexify App Se Paise Kaise Kamaye जिससे आप अपना पॉकेट मनी आसानी से निकाल सके।

तो बिना किसी देरी के आप की इस पोस्ट को लिखना शुरू करते है।

Nexify App क्या है?

तो दोस्तो, यदि आपको नही पता है की Nexify App क्या है। तो में आपको बता दू की यह एक Free Mein Paise Kamane Wala App है।

जहा पर यदि आप अपना कुछ समय देते है, तो आप दिन के 50 से 100 रूपये भी आसानी से कमा सकते है। यह एप हाल ही में लंच हुआ है और इसी की मदद से लोग अच्छी कमाई कर रहे है।

Nexify App Real or Fake

यदि आपको इस एप के बारे में जानना है की यह एप असली में पैसे देता है या नहीं। तो आप यूटयूब की सहायता से यह जान सकते है तथा मेरे अनुसार यह एप रियल मनी देता है।

क्योंकि इसका इस्तेमाल में खुद कर रहा हु और मुझे इस एप से पेमेंट भी मिला है जो की आपको आगे पता चल जायेगा।

Nexify App को Download कैसे करें।

यदि आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है। तो इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा इस आप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Nexify App पर Account कैसे बनाए।

इस एप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे दिए हुआ स्टेप को फॉलो कर सकते हो।

  • डाउनलोड कर लेने के बाद इस ऐप को Install कर ले।
  • Install हो जानें के बाद एप को ओपन कर ले।
  • फिर इसमें जीमेल के द्वारा साइनअप कर ले।
  • इस तरह आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा।

Also Read : Navi App Se Paise Kaise Kamaye

Nexify App का Account Verify कैसे करें।

यह भी आप आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा।

  • एप के होम पेज पर आकर ऊपर आइकन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद verify account पर क्लिक करे।
  • इसके बाद continue पर क्लिक करे।
  • अब आगे sign in with phone पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने फ़ोन नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा। उसके बाद sign in पर क्लिक करे।
  • फ़ोन नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके verify पर क्लिक करे।
  • इस तरह आपका account पूरी तरह से verify हो जायेगा।

Nexify App Se Paise Kaise Kamaye

यह एप आपको कुछ विकल्प देता है जिससे आप इस एप में पैसे कमा सकते हो तो चलिए अब जानते है की किस तरीके से इसमें पैसे कमा सकते है।

App को Install करके

इसमें आप केवल एप को install करके अच्छे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप कुछ स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करे।

  • Nexify App में जाकर किसी भी एप पर क्लिक करे।
  • उसके बाद उस एप को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद एप को ओपन करे।
  • ओपन करने के बाद एप में साइनअप करे।
  • फिर आपके सामने claim your reward का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने जेनरेट कोड का ऑप्शन आयेगा उसपर क्लिक करके कोड को जनरेट कर ले। यह आपको तब तक करना है जब तक अपनी लाइन 100 परसेंट पूरी न हो जाए।

इसके बाद कोड को कॉपी कर ले और Nexify एप के होम पेज पर आकर nexify codes पर क्लिक करके कोड को क्लेम करे।यह आप सभी ऐप के साथ कर सकते हो और रोजाना के 50 से 100 रूपये तक कमा सकते हो।

Promo Code को Add करके

इस एप में आपको प्रोमो कोड का ऑप्शन मिलता है। जहा पर आप केवल प्रोमो कोड को डालकर पैसे काम सकते हो।
यदि आपको रोजाना के प्रोमो कोड चाहिए, तो इसके लिए आपको nexify का टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेना।
तो चलिए अब जानते है की प्रोमो कोड को apply कैसे करे। इसके लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते है।

  • Promo code के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • और अपना प्रोमो कोड दर्ज करे।

इस तरह आप कोड को अप्लाई कर सकते है।

दोस्तो को Refer करके

Nexify App में आप दोस्तों को रेफर करके अच्छा पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको invite and earn वाले ऑप्शन पर जाना है और वहां से अपना रेफर लिंक को कॉपी कर लेना है, फिर आपको अपने दोस्त को इस लिंक को शेयर करना है
और जब आपका दोस्त आपके लिंक के द्वारा अकाउंट बनाता है और कुछ टास्क करता है तो उसके बदले आपको एक अच्छा रेफर बोनस मिलता है।

Also Read : Online 500 Rupye Kaise Kamaye

Nexify App से पैसे कैसे निकाले।

इस ऐप में आपको कई सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं। जिसके जरिए आप अपने कमाए हुए पैसों को निकाल सकते हो।

इसके लिए आपको एप के होम पेज पर आ जाना है और transfer money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां
पर क्लिक करके आप बैंक में अपने पैसों को निकाल सकते हो। और इसमें कम से कम ₹5 होते ही आप withdraw कर सकते हो। इसके अलावा आप गिफ्ट कार्ड में भी अपने पैसों को निकाल सकते हो। इसमें आपको दो प्रकार की गिफ्ट कार्ड मिल जाते हैं, google play gift card and amazon gift card. 

आपको वापस होम पेज पर आ जाना है और आपके सामने मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन दिख जाएगा। उसे पर क्लिक करके भी आप अपने पैसों को मोबाइल रिचार्ज के द्वारा आसानी से निकाल सकते हो।

आज आपने जाना

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Nexify App Se Paise Kaise Kamaye जिससे आप अपनी पॉकेट मनी आसानी से कमा सके। तो आशा करता हूं आप आपको कुछ नया जानने को मिला होगा। यदि आपको ऐसी ही Earning App के बारे मे और जानना है। तो अन्य पोस्ट को चैक करे तथा आप सभी का धन्यवाद।

Tushar Writer

नमस्ते मेरा नाम तुषार है मैं करीब 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मैं अपने ब्लॉग में ऑनलाइन कमाई कैसे करे के संबंध में कई सारी जानकारी देता हूं। जिससे कि लोग घर बैठे भी पैसे कमा सके। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुझसे अवश्य संपर्क करे।

Leave a Comment