Google से पैसे कैसे कमाए 2025 में – शानदार तरीके

आज के समय में हर कोई गूगल पर यही सर्च कर रहा है की Google Se Paise Kaise Kamaye? अगर आप भी यही सर्च करके यहा आए हो तो रह लेख आप ही के लिए है,

आज कल बच्चा बच्चा जानता है की गूगल नंबर 1 सर्च इंजन है। यदि हमे कुछ भी सर्च करना होता है तो हम सबसे पहले गूगल पर ही जाते है।

वैसे तो Google के माध्यम से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है परंतु हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिससे आप कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

Google से आप कितना कमा सकते हो यह सब कुछ आप पर निर्भर करता है। यदि आप इन तरीकों को (जो में आपको बताने वाला हूं ) Consistency के साथ निभाते हो तो आपको Result जरूर देखने को मिलेगा। तो चलिए आगे लिखते है।

Google Se Paise Kaise Kamaye – शानदार तरीके

जैसा ही हम सब जानते है की गूगल Content का सागर है जहा आपको Video’s content, Text content, और Image content मिलते है। गूगल हमेशा नए फीचर लाता रहता है। जिससे लोग और ज्यादा active हो सके। तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते खुल सके।

Blog को बनाकर Google से पैसे कमाए

वर्तमान समय में गूगल पर जो कंटेंट है वह Text Content है। यानी के यदि आप गूगल पर जो भी सर्च करते हो तो वह ज्यादातर text content ही आते है। ऐसे में यदि आप ब्लॉग बनाकर google से पैसे कमा सकते हो।

ब्लॉगिंग एक प्रकार की स्किल है जहां पर आपको किसी निश्चित टॉपिक पर आर्टिकल या लेख लिखना होता है उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर लोग आने लग जाए तो फिर आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के जरिए मैनेटाइज़ कर सकते हो।

लेकिन ब्लॉग को बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि hosting और डोमेन क्या होता है।

Hosting क्या होती है।

Hosting एक प्रकार का ऐसा Platform होता है जहा पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग run करते है। वेबसाइट पूरी की पूरी hosting पर निर्भर करती है।

यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लग गया परंतु आपने hosting अच्छी नहीं ली थी। जिससे आपकी साइट क्रेश हो जाती है। इसलिए एक अच्छी hosting का चयन करना बहुत जरूरी है।

Domain क्या होता है।

Domain वेबसाइट के लिए गया नाम होता है जिससे आपकी वेबसाइट की पहचान हो सके। इसलिए आपको डोमेन नेम भी सोच समझकर लेना होगा।

यह सभी कर लेने के बाद आपको एक अच्छा सा Niche चुनना होगा। Niche को हम कैटेगरी भी कह सकते है। जिसके ऊपर आपको ब्लॉग बनाना है।

इसके बाद आपको अपनी Catagory के अनुसार आपने Post के लिए keyword research करना होगा। आपको हमेशा ऐसे keywords लेने है जिनपर Competition कम हो। जिससे आपकी पोस्ट रैंक हो तथा जिससे आप पैसे कमा सके।

YouTube के द्वारा Google से पैसे कमाए

Google के बाद जो सबसे बड़ा सर्च इंजन है, YouTube को माना जाता है। क्योंकि गूगल के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक यही आता है।

यूट्यूब पर सभी वीडियो कंटेंट होता है जिसके कारण लोग यूट्यूब को काफी पसंद करते है। यूट्यूब के द्वारा भी आप google से पैसे कमा सकते हो इसलिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को समझना होगा।

YouTube से पैसे कमाने के तरीके

यदि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसी से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकोगे।

पहले आपको पर वीडियो बनाने के लिए एक Catagory का चयन करना होगा। यदि आप बिना सोचे समझे Catagory को चुन लेते हो तो आपको ज्यादा काम करने में तकलीफ होगी। इसलिए आपको वही कैटेगरी चुन्नी है जिसमे आपका Interest हो।

YouTube के लिए कैटेगरी चुनने के बाद आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जोकि बहुत आसान है आपको एक अपनी Gmail ID से चैनल बना लेना है

उसके बाद आप उसमे अपने तरीके से customize कर सकते हो। यह सभी करने के बाद आपको लगातार आपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करना होगा।

क्योंकि ऑनलाइन एक ऐसा Field है जहा पर आपको समय देना होगा। और काम को करते रहना होगा। तभी आपको सफलता मिल पाएगी।

यह सभी करने के बाद जब आपका चैनल यूट्यूब के Milestone 1000 subscriber और 4000 Hours Watch Time को पूरा कर लेता है तो आप अपने चैनल को Monetize के लिए भेज सकते है।
तथा आपकी कमाई Google Adsense में आएगी इसके लिए आपको Adsense account बनाना भी जरूरी है।

Google Adsense के द्वारा Google से पैसे कमाए

Google Adsense, Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से सभी प्रकार के youtuber, blogger इत्यादि। अपने द्वारा बनाए गए content को monetize करते है।

बड़ी कंपनिया अपने द्वारा बनाए गए product की Marketing के लिए Google Adsense का सहारा लेती है।

यह कंपनिया Google को बड़ा सा amount देती है तथा Google अपने Adsense प्रोग्राम से Google Adsense द्वारा approved साइट या यूट्यूब पर यह विज्ञापन दिखाती है।

जिसके कारण जैसे जैसे उस साइट या यूट्यूब पर लोग ads पर क्लिक करते है तो इससे Google को फायदा होता है इसके कारण हम जैसे लोगो को इसका फायदा होता है। Google Adsense से आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

यदि आपका कोई यूट्यूब पर चैनल है। तथा आपने अपना चैनल यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार बनाया है तो आप अपने चैनल को Google Adsense में Approval के लिए भेज सकते है। Approval के बाद जैसे आपके व्यूज बढ़ेंगे। वैसे ही आपकी गुगल एडसेंस से भी earning बढ़ेगी।

इसी के अनुसार यदि आपका एक ब्लॉग है जो की पूरी तरह अच्छा है जहा पर अच्छे खासे visitor आते है और गूगल की पॉलिसी के अनुसार है टीप अपने ब्लॉग को भी Monetize कर सकते है। और ब्लॉगिंग से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

अगर आप गूगल एडसेंस को समझ जाते हो कि इसपर किस तरह से अप्रूवल लिया जाता है तो आप दूसरों को सर्विस दे सकते है जिनका भी यूट्यूब या ब्लॉग मॉनिटाइज नहीं हो रहा है और उनसे एक मोटा पैसा ले सकते हो।

Google Ads के द्वारा Google से पैसे कमाए

Google Ads, Google की एक ऐसी सर्विस है जिसका प्रयोग प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए किया जाता है। काफी लोग अपने ब्लॉग और वीडियो पर Ads run कराते है जब भी आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर उसकी मार्केटिंग करते हो । Google Ads काम में लिया जाता है।

इसके लिए आप अपने बिजनेस के अनुसार Ads को बना सकते है। तथा Google Ads ऐसे लोगो को target करता है जो उस प्रोडक्ट या अन्य के लिए उस ads पर क्लिक करे। जिससे आपका बिजनेस ग्रो हो सके।

रही बात इससे पैसे कमाने की तो नीचे के point को पढ़कर आप आसानी से समझ सकते है।

पहले आप गूगल एड्स को पूरा सिख ले।

उसके बाद अपने आस पास के बिजनेस से संपर्क करे।

ऐसे ही आप कई सारे प्रोजेक्ट ले सकते हो।

और इससे आपको पैसे की कमी कभी नहीं आएगी।

Google Play Store द्वारा Google से पैसे कमाए

Google Play Store एक ऐसा platform है जहा पर लोग आपने द्वारा बनाई गई applications को वहा अपलोड करते है। और वहा से पैसे भी कमाते है।

अगर आपको भी Google Play Store से पैसे कमाने है उसके लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा। यदि आप इन बातो का ध्यान नहीं रखोगे तो आप पैसे नही कमा पाओगे।

पहले स्किल सीखे।

यदि आपके पास एप्लीकेशन बनाने की skill है। तो आप अपनी skill से एप्लीकेशन को बनाकर Google Play Store में पब्लिश कर सकते हो।

और जब आपकी आपकी app को लोग use करेगे तो आपको इससे बहुत फायदा होगा। इसलिए आपको play store से पैसे कमाने के लिए आपको एप्लीकेशन बनानी आनी चाहिए।

कुछ नया बनाए – Uniqueness

यदि आप कोई सी भी app बनाए। यदि उसमे आपने कोई भी यूनीक चीज नही की है। तो वह app आपकी नही चलेगी तथा आप उससे पैसे भी नहीं कमा पाओगे।

उदाहरण के लिए आज कल कई लोग पैसे कमाना चाहते है परंतु नही कमा पाते क्योंकि वह कुछ unique नही करते है। इसलिए किसी काम में सफल होने के लिए uniqueness जरूरी होती है।

Google Maps द्वारा Google से पैसे कमाए

यदि आपको कही ऐसी जगह पर जाना है। जहा जाने का रास्ता आपको नही पता हो। लेकिन वहा जाने का address आपके पास हो। तो ऐसे में आप इस एड्रेस को Google maps में सर्च कर सकते हो। जहा पर Google आपको वहा तक पहुंचने का मार्ग आपको दिखायेगा।

क्या आपने कभी सोचा है की Google खुद तो जाकर लोकेशन नही डालता है। Google maps में हम जैसे लोग ही लोकेशन submit करते है और वहा से पैसे भी कमाते है। गूगल आपको Google maps में लोकेशन सबमिट करने के पैसे देता है।

और यह करना बहुत आसान भी है। यदि आप कही ऐसी जगह जा रहे हो जहा की लोकेशन Google maps में नही है परंतु आपको पता है तो आप लोकेशन को सबमिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Google Opinion Reward से पैसे कमाए

यदि आप भी फोन में गेम खेलकर बोर हो गए है तो आप Google Opinion Reward का इस्तेमाल कर सकते है जिसके इस्तेमाल से आप डेली पैसे भी कमा सकते है। यह एप Google के द्वारा बनाई गई है इसलिए आप इसपर ट्रस्ट कर सकते हो।

इस एप में आपको डेली टू डेली सर्वे आते है। जिनको पूरा करके आप डेली के 50₹ से 60₹ कमा सकते हो। अब आप सोच रहे होगे की सर्वे कैसे आते है तो आपको मैं बता दू की आप जितना भी फोन use करते हो उसी का सर्वे आपको एप में दिखता है जिसको आप आसानी से पूरा कर सकते हो।

आज आपने जाना

इस ब्लॉग में मैने आपको बताया कि आप Google से कैसे पैसे कमा सकते है। आशा करता हु की आपको यह लेख पढ़ने में मजा आया होगा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे और ब्लॉग को पढ़ सकते है। और यदि आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे।

Tushar Writer

नमस्ते मेरा नाम तुषार है मैं करीब 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मैं अपने ब्लॉग में ऑनलाइन कमाई कैसे करे के संबंध में कई सारी जानकारी देता हूं। जिससे कि लोग घर बैठे भी पैसे कमा सके। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुझसे अवश्य संपर्क करे।

Leave a Comment