Canva से पैसे कैसे कमाए – इन 10 उपयोगी तरीकों से

आप लोगों ने canva के बारे में तो सुना ही होगा। जहां पर लोग Instagram Post, Thumbnail, LOGO इत्यादि बनाते है, लेकिन लोग यह नहीं जानते कि canva की जरिए आप पैसे भी कमा सकते है, तो आज इस लेख के माध्यम से में आपको बताऊंगा कि Canva Se Paise Kaise Kamaye और कुछ ऐसी टिप्स के साथ जिससे आप आसानी से canva से कमाई कर सको।

Canva क्या है? इसका क्या उपयोग है।

Canva एक ऐसा टूल है जो आपको अच्छे अच्छे डिजाइन जैसे Instagram Post, Thumbnail, LOGO , Banner , Pinterest Pins, Business Card आदि बनाने में आपकी मदद करता है, इसमें आपको सभी डिजाइन के साइज मिलाते है। जिससे आपको कोई भी डिजाइन को बनाने के तकलीफ नहीं होती है, इसका यूज करके आप भी अपने लिए या फिर अपनी कंपनी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Canva से पैसे कैसे कमाए – इन 10 उपयोगी तरीकों से

Canva अपने आप में ही एक शानदार टूल है। जिससे कि आप अपनी स्किल को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हो और उसी के साथ आप इससे अपनी पार्ट टाइम कमाई भी कर सकते हो। इसी लिए में आपके canva से पैसे कमाने के 10 तरीके शेयर कर रहा हूं। तो कृपया करके लेख को पूरा पढ़े।

Thumbnail Design करके canva से कमाई करें

आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो देखते है। तो आपके सामने सबसे पहले उस वीडियो का Thumbnail आता है यही वीडियो को रिच दिलाने में मदद करता है Thumbnails को आप canva पर बड़ी ही आसानी से बना सकते हो और इससे पैसे कमाने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे।

  • स्टेप 1 : अपना खुद का एक Portfolio बनाए ( इसे भी आप आसानी से canva की मदद से बना सकते है )
  • स्टेप 2 : अपने Thumbnail Design के काम को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • स्टेप 3 : ऐसे यूट्यूबर की खोज करे जो Thumbnail बनवाना चाहते हो उनसे Contact करें।
  • स्टेप 4 : उनके लिए Thumbnail बनाकर उनसे पैसे चार्ज करें।

Business Card बनाकर Canva से पैसे कमाए

हर बिजनेस के पास अपना एक बिजनेस कार्ड होता है जिससे कि उस बिजनेस या व्यापार की पहचान होती है आपको canva पर कई सारे Business Card Template मौजूद है जिससे आप आसानी से कोई भी बिजनेस कार्ड बना सकते हो।

लेकिन अब बात आती है कि इससे पैसे कैसे कमाए, तो चिंता मत करो में बताता हूं।

आप अपने मोबाइल में Google Map को खोले और अपने आसपास ऐसे बिजनेस को देखे, जिसके लिए आप बिजनेस कार्ड बना सके।
पहले तो आपको map के जरिए उनकी कई डिटेल मिल जाएगी फिर आपको उसको अपने sample भेजने है इस तरह से आप अपने client को ढूंढ सकते हो और इस प्रकार इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हो।

Logo Design करके कमाए पैसे

सभी कंपनियां अपने LOGO पर ज्यादा ध्यान देती है, क्योंकि सभी कंपनियां अपने LOGO से ही पहचानी जाती है। यदि आप एक Logo Designer बन जाते हो, तो आप कंपनियों से मोती कमाई कर सकते हो। लेकिन शुरुआत आपको सीखने से ही करनी होगी। आपको हर दिन यूनिक डिजाइन करना होगा, जिससे कि आप एक प्रोफेशनल डिजाइनर बन जाओग।

Instagram Post Design करके कमाए Canva से पैसे

आप इंस्टाग्राम पर दूसरों के लिए पोस्ट बनकर पैसे कमा सकते हो। आप canva की मदद से बहुत ही अच्छी पोस्ट डिजाइन कर सकते हो। जिससे कि इंस्टाग्राम भी आपकी पोस्ट को रिच देता है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर ऐसे पेज की खोज करनी होगी जोकि किसी कंपनी की हो और उनके पेज पर ज्यादा पोस्ट ना हो। फिर आपको उनको अपने सैंपल के साथ यह भेज सकते हो, कि “में आपके लिए Instagram Post Design करना चाहता हूँ” और आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।

Also Read : Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing करके कमाई करें

Freelancing Platform जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer अन्य ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जहां पर काम करके पार्ट टाइम कमाई कर सकते हो। आपको यहां पर अपनी एक GIG बनानी होती जोकि कि एक प्रकार से आपकी प्रोफाइल होती है। यहां आपको यह बताना होता है कि आप कौन कौन सी सर्विस देते हो।

उदाहरण के लिए मैने canva से Thumbnail, Logo, Banner इत्यादि बनाना सिख लिया है तो में अपने सभी काम को फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दूंगा और अपनी प्राइस भी सेट कर दूंगा अब जब भी लोग आपके काम को देख कर आयेंगे। तो वह आपको काम देंगे। जिसे करके आप कमाई कर सकते है।

PPT बनाए और हजारों रुपए कमाए Canva से

PPT किसी टॉपिक को अच्छे से समझने के लिए बनाई जाती है। इसे आप canva की मदद से जल्दी बना सकते हो। और पैसे भी कमा सकते हो, अब बात आती है कि इससे किस तरह पैसे कमाए जा सकते है तो में आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।

  • पहले PPT को पूरी अच्छी तरह से सीखे और अपनी एक प्रोफाइल बनाए।
  • अपने आसपास के ऐसे स्टूडेंट को ढूंढे। जोकि स्कूल या कॉलेज में प्रेजेंटेशन बनाना चाहते है।
  • आप उन्हें अपने सैंपल भेज और उनके लिए PPT बनाए वह आपको पैसे भी देंगे और दूसरे लोगों को रेफर भी करे गए।
  • अन्य तरीकों में आप अपने दोस्तों के लिए भी काम कर सकते हो या कॉलेज में बात करके उनके लिए भी अच्छी प्रेजेंटेशन बना सकते हो और कम समय में पैसे भी कम सकते हो।

Video बनाकर पैसे कमाए

Canva में आपको वीडियो एडिट करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। जहां पर आप शॉर्ट और लॉन्ग वीडियो को एडिट करके कमाई कर सकते हो आप अपने यूट्यूब के लिए या फिर किसी दूसरे के लिए वीडियो एडिट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है आप जितना ज्यादा सीखोगे आप उतना ही पैसा इससे कमा सकते हो।

Digital Course बेचकर कमाए Canva से पैसे

आपको जिस भी विषय या टॉपिक पर नॉलेज है आप उसकी एक डिजिटल eBook या Digital Course बनाकर बेच सकते हो। जिससे आप पैसे कमा सकते हो इस तरीके से आप ज्यादा से ज्यादा लोग तक अपनी नॉलेज को पहुंचा सकते हैं। और अपने कोर्स में वैल्यू देकर लोगों की मदद कर सकते हो।

Also Read : Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Canva Tutorial बनाकर Canva Se Kamaye Kare

जब आप canva का संपूर्ण ले लेते हो या canva को पूरी तरीके से सिख जाते हो। तो आप अपने सीखे हुआ ज्ञान को दूसरों को भी सिखा सकते हो। इसके लिए आप tutorial video बना सकते हो और उसे आप Youtube, Instagram, Facebook इत्यादि प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते और जैसे आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर रिच आयेगी तो उन्हें आप सर्विस देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।

Landing Page या Website बनाकर पैसे कमाए

आपको तो पता ही होगा कि वेबसाइट या Landing Page बनाने में कितने पैसे लगते है। ऐसे में आप Canva को Use करके शानदार Landing Page बनाकर इससे पैसे से कमाई कर सकते हो। Canva पर आपको Website का ऑप्शन दिखता है। जहां पर आप सिंपल और बेहतर साइट बना सकते हो। Canva आपको एक जीमेल से 5 साइट बनाने का ऑप्शन देता है।

FAQ – कुछ सवाल कुछ जवाब

Canva Pro क्या है?

Canva Pro, Canva का बड़ा भाई है Canva के मुकाबले आपको Canva Pro में अधिक फीचर मिलते है। जो आपकी डिजाइनिंग को और ज्यादा बढ़ा देता है।

क्या मैं कैनवा से पैसे कमा सकता हूँ?

बिल्कुल आप Canva की मदद से कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको Canva से सब कुछ सीखना होगा।

क्या Canva फ्री है?

जी हाँ आप Canva को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और आपने डिजाइनिंग की शुरुआत अच्छे से कर सकते है।

Conclusion

इस लेख के द्वारा आपने जाना कि Canva से पैसे कैसे कमाए जाते है। मैने आपको उपयोगी 10 तरीको के बारे में बताया है। जिससे कि आप अपने खर्चों को आसानी से निकाल सकते हो। Canva एक टूल है जिसे कि आप जितना ज्यादा सीखोगे उतना ही आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर पाओगे इसके लिए आपको डेली इसकी प्रैक्टिस करनी होगी।

Tushar Writer

नमस्ते मेरा नाम तुषार है मैं करीब 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मैं अपने ब्लॉग में ऑनलाइन कमाई कैसे करे के संबंध में कई सारी जानकारी देता हूं। जिससे कि लोग घर बैठे भी पैसे कमा सके। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुझसे अवश्य संपर्क करे।

Leave a Comment