आज के इस समय में Social Media की ताकत दिन ब दिन बढ़ रही है और मैं ऐसा इस लिए बता रहा हु क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर अपडेट आते रहा है जिससे यह और ज्यादा पॉवर फुल हो जाता है।
और ऐसे में Instagram Threads एक नया प्लेटफार्म आ चुका है।
पर आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताएगा। की आप Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye यह में इस लिए कह रहा हु,
Instagram Threads क्या है। Threads कैसे Use करे।
Instagram Threads, Instagram का ही एक फीचर है इसी लिए इसे यूजर्स तक पहुंचने में समय नहीं लगा।
तो चलिए मैं आपको बताता हु की आप Instagram Threads का यूज कैसे कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Threads App को Install कर लेना है। जैसे ही यह आपके मोबाइल में Install हो जाए। तो इसे आपको ओपन करना है।
- यहा पर Account बनाना बहुत आसान है आपको सबसे पहले आपको Threads App को ओपन कर लेना होगा।
- ओपन करते ही आपके सामने login का ऑप्शन आ जायेगा।
- अगर आपके पास Instagram का अकाउंट है तो आप Login With Instagram कर सकते है यदि आपके पास account नही है तो आप Switch Account पर क्लिक कर सकते हो।
- अगर आप login with instagram करते है तो आपके सामने प्रोफाइल पेज आ जायेगा। यहां पर आप अपना Name, Bio और वेबसाइट से जुड़े लिंक एड कर सकते है।
- अगर आपको अपना Name और Bio, Instagram जैसा करना है तो आप इंपोर्ट फ्रॉम इंस्टाग्राम पर क्लिक कर सकते हो।
- कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद यदि आपको अपना प्रोफाइल Private चाहिए तो आप Private पर क्लिक कर सकते हो वरना आप Public पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हो।
- उसके बाद आप चाहे तो कुछ लोगो को फॉलो कर सकते हो या फिर इसे Skip करके आगे बढ़ सकते हो इस प्रकार आपका प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर कंप्लीट हो जाएगा।
यदि आपको और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर समझ सकते हो और अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते हो।
2024 में Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye आसानी से
1. Sponsership के जरिए
हर सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ब्रैंड या कंपनी अपनी प्रमोशन के लिए आती है और वह उन्हें चुनती है जिनके फॉलोअर ज्यादा होते है।
तो यह आपके लिए एक सुनहेरा मौका है क्योंकि Instagram Threads एक नया प्लेटफार्म है।
और जब आपके फॉलोअर बढ़ने लग जायेगे तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलने लगेगी। जिससे आप पैसे कमाने लग जाओगे।
2. Refer के जरिए
मार्केट में ऐसी कई तरह की एप्लीकेशन है जो आपको हर रेफर के अच्छे पैसे देती है।
3. Product सेल करके
4. खुद काम Business शुरू करके
5. अपने Course को सेल करके
F&Q for Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye
Thread app क्या है in Hindi?
Instagram Threads App का यूस कैसे करे।
इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान पहले आपको अपना अकाउंट बना लेना है, फिर अपने Friends को जोड़ लेना है।