आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है। और इस इन्टरनेट की मदद से लोग आसानी से YouTube Videos को देख पाते है।
इस लेख में हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी प्रकार के तरीकों के बारे आपको बताएंगे। जिससे आप आसानी से अपनी जेबखर्ची चला सकते हो।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye |
यह बात शतप्रतिशत सत्य है की किसी भी ऑनलाइन काम जैसे – Blogging, Affiliate Marketing, Feelancing, YouTube इत्यादि में जिस दिन से आप काम करते हो उस दिन से ही आपको Result नही मिलेंगे। क्योंकि ऑनलाइन काम में समय लगता है।
YouTube Se Paise Kamane Ke Liye महत्वपूर्ण बिंदु
अगर आप अपना समय यूट्यूब से पैसे कमाने पर बिताना चाहते है और अपने समय का सही इस्तेमाल करके यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ बातों की जानकारी होना आवश्यक है
- आपके पास एक अच्छा मोबाइल फोन होना चाहिए। जिस पर आप अपनी अच्छी विडियो बना सको।
- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। यदि आपके पास वाईफाई है तो और भी अच्छी बात होगी।
- यूट्यूब से कमाई गई राशि को रखने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास अभी बैंक अकाउंट नही है तो आप अपने पैरेंट्स का भी बैंक यूज कर सकते है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye (सम्पूर्ण जानकारी)
यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। तथा इस सर्च इंजन में Google के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है। यदि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले यूट्यूब को समझना होगा।
अगर आप यूट्यूब पर Part Time भी काम करते हो तो आप महीने के इतने कमा सकते हो जितना आपने सोचा भी नही होगा। तो यूट्यूब को समझना शुरू करते है।
अपनी Category का सोच समझकर चयन
आप ऑनलाइन किसी भी काम में तभी पैसा कमा सकते है जब आपको उसमे दिलचस्पी होगी यानी के जब तक आपको यही नहीं पता है की मुझे किस Category पर काम करना है तब तक आप आसानी से पैसे नही कमा सकते है।
इसलिए आपको यूट्यूब पर काम करने से पहले अपनी Category का सोच समझकर चयन करना होगा अगर आपको Category का कोई Idea नही है तो इन Category में से अपना चयन कर सकते है। जैसे –
- Technology
- Travel
- Vlogging
- Art and Craft
- Cooking
- Education
- Other
यह भी पढे – Instagram से पैसे कैसे कमाए
YouTube पर अपना Channel बनाना
अगर आपको यह पता चल चुका है की आपको किस टॉपिक पर काम करना है। तो उसके बाद आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा।
यूट्यूब चैनल बनाते वक्त आपको चैनल के लिए नाम की जरूरत होगी। इसलिए आपको अपनी Category के अनुसार अपना अच्छा सा नाम चुनना होगा।
यह सभी करने के बाद आपको अपनी Category के अनुसार अपने चैनल के लिए एक Description लिखना होगा। Description का मतलब है
यह कुछ जरूरी बातें थी जो आपको चैनल बनाने में मदद करेगी।
यदि आपको विस्तार से यूट्यूब चैनल को बनाना सीखना है तो आप यह वीडियो देख सकते हो। इस वीडियो से आप अपना प्रोफैशनल चैनल बना पाओगे।
YouTube Videos कैसे बनाए
यूट्यूब वीडियोस बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि आप अभी Beginner है
वीडियोस को एडिट करने के लिए भी आपको मोबाइल में काफी Editing Apps मिल जायेगे। जिनको सीखकर आप वीडियो को एडिट कर पाएंगे।
अगर आपको यूट्यूब वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करना है तो आप इस वीडियो के माध्यम से वीडियो को एडिट कर पाएंगे।
Youtube पर Video Upload करना
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने की बात करे तो कोई भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकता है परंतु यदि वीडियो सही से अपलोड न की जाए
इसलिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले कुछ बातों का ज्ञान होना आवश्यक है यदि आप यह सभी बातो से अपनी वीडियो को अपलोड करते हो
वीडियो का Title अच्छे से चुनना
यूट्यूब वीडियो के Title के लिए आपको अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करनी होगी। इसके लिए आप TubeBuddy App का सहारा ले सकते हो।
यूट्यूब विडियो का Description लिखना
आपने जिस भी टॉपिक पर विडियो बनाई है उस टॉपिक के अनुसार आपको आपने वीडियो के description में लिखना होगा।
वीडियो पर Tags लगाना
वीडियो के लिए टैग्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आप आने वीडियो में टैग्स का इस्तेमाल करते है तो आपकी वीडियो यूट्यूब के सर्च में आने लगती है। इससे वीडियो पर व्यूज आने लगते है और आपकी वीडियो वायरल भी हो जाती है।
विडियो पर Thumbnail लगाना
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने के लिए यह आवश्यक है की आप आपकी वीडियो के लिए Thumbnail बनाए। यदि आप आपने विडियो पर Thumbnail नही लगाते हो तो आपकी वीडियोस को कोई ज्यादा पसंद नही करेगा।
Thumbnail बनाने के लिए आपको मोबाइल में ही काफी Apps मिल जायेगी जो आपको Thumbnail देती है। यदि आपको अपना थंबनेल बनाना है
Youtube Video को सही तरीके से अपलोड करने के लिए यह वीडियो देखे।
YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 hours Warch time पूरा करना
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों में से एक तरीका Google Adsense है। इससे भी आप बहुत पैसे कमा सकते है परंतु इससे पहले आपको यूट्यूब के द्वारा दिए गए Milestone को पूरा करना जरूरी होता है
यूट्यूब का यह Milestone है की जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 hours Watch Time पूरा हो जाता है
1000 Subscriber कैसे पूरा करे
4000 hours Watch time कैसे पूरा करे।
यदि आपको इस माइलस्टोन को पूरा करना है तो आपको आपको अपनी वीडियोस को लंबा बनाना होगा इससे आपकी वीडियो में लोग अधिक से अधिक रुकेंगे।
YouTube से पैसे कमाने के महत्वपूर्ण तरीके
Google Adsense के माध्यम से
Google Adsense एक ऐसा माध्यम है जो सभी प्रकार के ऑनलाइन काम को मोनेटाइज के लिए सहायक होता है। इसके माध्यम से ही यूट्यूब पर वीडियो में Ads लगते है
अपने चैनल को मोनेटाइजेशन में भेजने से पहले आपको Google Adsense Account बनाना होगा।
Sponserships से
वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बहुत है परंतु उनमें से एक यह भी तरीका है की आप यूट्यूब पर Sponsership के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। Sponsership से आशय है।
Sponserships किस किसको मिलती है।
Sponsership केवल उन ही यूट्यूबर को मिल सकती है जिनके ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर हो। यदि आपके सब्सक्राइबर 1000 से अधिक है तो आपको भी स्पॉन्सरशिप मिल सकती है।
Sponsership में कितने पैसे मिलते है।
यह पूरा का पूरा निर्भर करता है आपके सब्सक्राइबर पर यानी के यदि आपके सब्सक्राइबर 1000 से 10,000 है तो आपको 5000₹ से 10000₹ मिल सकते है।
यदि आपको स्पॉन्सरशिप लेने का सही तरीका नही पता है तो आप यह वीडियो देख सकते है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब से Sponsership लेना सिख जायेगे।
Paid Promotion से
आज के समय में Paid Promotion Trend में है। क्योंकि हर कोई यूट्यूब पर सफल नहीं हो पता है क्योंकि वह कंटेंट से ज्यादा पैसे को देखता है।
यानी के वह लोग जो यूट्यूब पर सफल नहीं है। उनके चैनल को आप प्रमोट कर सकते हो और उन्हें अच्छा खासा पैसा ले सकते हो। क्योंकि आज कल हर कोई यूट्यूब पर आपने Subscriber बढ़ाना चाहता है।
Promotion के लिए लोग कैसे ढूंढे।
Affiliate Marketing करके
आज आपने जाना
तो आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए में आशा करता हु की आपको वही जानकारी मिली होगी जो आपको जाननी थी और भी अन्य सवाल होतो Comment Box में जरूर लिखे मेरे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद